उन्नाव (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में जिला पंचायत चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही चर्चा में आ गई है। भाजपा की इस सूची में दुष्कर्म के दोषी और पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का नाम शामिल है। बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए फतेहपुर चौरासी त्रितया सीट से संगीता सेंगर को टिकट दिया। उन्नाव जिला उपाध्यक्ष को भी सिकंदरपुर सरोसी तृतीय से उम्मीदवार बनाया गया है। समर्थित उम्मीदवारों की सूची में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्षों और पूर्व जिला अध्यक्षों के नाम भी शामिल हैं।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। pic.twitter.com/lkw5VfuDjW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2021
भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
कैलाश नाथ निषाद को बागंरमऊ प्रथम से, मुकेश पाल को बांगरमऊ द्वितीय, योगेंद्र पाल सिंह को बांगरमऊ तृतीय से, आशीष कुमार कुरील को फतेहपुर चौरासी प्रथम, महेंद्र चंद्र दीक्षित को फतेहपुर चौरासी द्वतीय, संगीता सेंगर को फतेहपुर तृतीय से, जयदेवी कुरील को सफीपुर प्रथम, कमला गौतम को सफीपुर द्वितीय, दिलीप कुमार उर्फ गुड्डू को सफीपुर तृतीय, अविनाश चंद्र उर्फ आनंद अवस्थी को सिकंदरपुर सिरोसी प्रथम, सरिता राजपूत को सिंकदरपुर सिरोसी द्वितीय और सोनी अशोक शुक्ला को सिकंदरपुर सिरोसी तृतीय, शिवनंदनी लोधी को सिकंदरपुर सिरोसी चतुर्थ से उम्मीदवार हैं।
सेंगर को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई
प्रमोद कुमार रावत सिकंदरपुर प्रथम, चंद्र भूषण रावत को सिकंदरपुर द्वतीय, सुरेशादेवी सिकंदरपुर तृतीय से, बंशीलाल लोधी को बीघापुर, सुषमा कन्नौजिया को बीघापुर द्वितीय, फूलमती यादव को बीघापुर तृतीय से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि दिसंबर 2019 में, कुलदीप सेंगर को दोषी ठहराया गया था और 2017 में उन्नाव में एक युवती के साथ दुष्कर्म का दोषी पाया गया था जब वह नाबालिग थी। मार्च 2020 में, दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में मामले में अन्य सभी आरोपियों के साथ सेंगर को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
National News inextlive from India News Desk