कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। UP Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 370 नगरीय निकायों के 6,929 पदों के लिए चुनाव हो रहा है। इस दाैरान 39,146 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। करीब 1.92 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े हैं।


इन जिलों में हो रहा मतदा
दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा,अयोध्या, सुलतानपुर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही में मतदान जारी है।

99 साल के बुजुर्ग ने कानपुर विद्या मंदिर में डाला वोट

फर्जी वोटिंग के आरोप में दो लड़कियां हिरासत में ली गयीं


बरेली में मतदान का प्रतिशत

नगर निकाय चुनाव में पोलिंग बूथों के आसपास बेवजह घूमने वालों को पुलिस ने पकड़ा



UP Nikay Chunav 2023 : ये 38 जिले 11 मई को चुनेंगे अपनी सरकार, जानें नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में अंतर

National News inextlive from India News Desk