सिद्धार्थनगर (आईएएनएस)। UP Accident News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली कि बलरामपुर से सिद्धार्थनगर जा रही एक बस ढेबरुवा थाना क्षेत्र के चरगहवा नाले में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। बस जिस समय नाले में गिरी थी उस समय उसमें करीब 53 लोग सवार थे।
तीन लोगों की मौत हो गई
हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सीएससी बढ़नी और जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में चल रहा है। हादसा साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर द्वारा बस से कंट्रोल खो देने के कारण हुआ। एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान साइकिल सवार मंगनी राम (50) और बस यात्री अजय वर्मा (14) और गामा (65) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कराकर लौट रहे थे।
National News inextlive from India News Desk