लखनऊ (पीटीआई)। UP Nagar Nikay Chunav 2023 : उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह शुरू हो गया। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इस दाैरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला है। वहीं राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के अनुसार, 37 जिलों के मतदाता पहले चरण के मतदान में 7,593 प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 10 महापौर और 820 नगरसेवक शामिल हैं। मतदान दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में जिन जिलों में मेयर का चुनाव होगा उनमें सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, मथुरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी शामिल हैं।

लखनऊ
यूपी की राजधानी लखनऊ में मेयर पद के लिए कड़ी टक्कर है। यहां पर भाजपा ने सुषमा खर्कवाल, सपा ने वंदना मिश्रा, कांग्रेस ने संगीता जायसवाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी से संजू भट्ट प्रत्याशी हैं।

वाराणसी
वाराणसी में मेयर के पद के लिए 11 उम्मीदवारों में भाजपा के अशोक तिवारी, सपा के ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव के बीच मुकाबला हो रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से शारदा टंडन हैं।

गोरखपुर
वहीं गोरखपुर में 13 मेयर प्रत्याशियों में भाजपा की तरफ से डाॅक्टर श्रीवास्तव प्रत्याशी हैं। इनका मुकाबला सपा की काजल निषाद व बसपा के नवल किशोर नाथानी से हो रहा है।


सभी पदों पर पार्टी के सिंबल पर चुनाव हो रहा
कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण में 2.40 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं। सभी पदों पर पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है। पहले चरण में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 103 पदों और नगर पालिका परिषद सदस्यों के 2,740 पदों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे 275 उम्मीदवारों और नगर पंचायत सदस्य के 3,645 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। पहले चरण में कुल 44,232 उम्मीदवार मैदान में हैं। एसईसी के अधिकारियों ने कहा कि 10 नगरसेवकों सहित 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 11 मई को होगा। दोनों चरणों के वोटों की गिनती 13 मई को होगी।

मतदान के समय इन बातों का रखें ध्यान
मतदान करने अपने वाहन से जा सकते हैं लेकिन उसे मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि से बाहर रखें।

सभी प्रत्याशी या राजनैतिक दलों के बस्ते मतदान केंद्र के 200 मीटर परिधि के बाहर बस्ते ही लगाए जाएंगे।

मतदान के दिन मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाना वर्जित है। मोबाइल पकड़े जाने पर एक्शन लिया जाएगा।

मतदेय स्थल पूर्णत: तंबाकू मुक्त परिसर होंगे। यहां सिगरेट, बीड़ी आदि का सेवन भी नहीं किया जा सकता है।

कोई भी व्यक्त मतदान केंद्र में किसी तरह का धारदार, कोई शस्त्र, माचिस या लाइटर लेकर नहीं जा सकता है।

इसके अलावा जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह किसी भी दशा में मतदान नहीं कर सकता है।

National News inextlive from India News Desk