रुचि दर्शाते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखा
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव द्वारा खाली किया गया सरकारी बंगला रास आ गया है। यही वजह है कि उन्होंने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल को पत्र लिखकर इनमें से एक बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 19, गौतमपल्ली का उनका बंगला काफी छोटा है। उसमें कैंप कार्यालय के कर्मचारियों और आगंतुकों के बैठने की पर्याप्त जगह नहीं है। हालांकि सूत्रों की मानें तो करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों ने भी इन दोनों बंगलों में अपनी रुचि दर्शाते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखा है।

विक्रमादित्य मार्ग पर हैं दोनों बंगले

दरअसल सिद्धार्थनाथ सिंह ने बतौर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को आवंटित किया गया 5,  विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगला और अखिलेश को आवंटित 4, विक्रमादित्य मार्ग स्थित बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने यह पत्र विगत 31 मई को भेजा था। यह दोनों बंगले हाल ही में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में खाली करा लिए थे। इसके बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गये थे कि किन मंत्रियों को यह आवंटित किए जाएंगे। इस बीच सिद्धार्थनाथ सिंह की चिट्ठी लीक होने से इन बंगलों के आवंटन को लेकर खींचतान तेज हो गयी है। जानकारों के मुताबिक इन बंगलों को पहले वरिष्ठ मंत्रियों को आवंटित किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में अखिलेश यादव ने अपना सरकारी बंगला खाली किया था। इसके बाद टूटे-फूटे बंगले की तस्वीरें सामने आई थीं।

एक जगह जमे नहीं रहेेंगे UPSIDA के कर्मचारी, कैबिनेट की मीटिंग मेें लिए गए ये बड़े फैसले

पाकिस्तानी जनरल की तस्वीर जलाने वाले को CM योगी ने दी Y प्लस सिक्योरिटी

National News inextlive from India News Desk