लखनऊ (आईएएनएस)। यूपी में भी टमाटर की कीमतें इन दिनों आसमान छू रही हैं। बाजार में टमाटर 150 रुपये किलो तक बिक रहा है। हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर है ये है कि अब 75 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर खरीदा जा सकता है। जी हां यूपी मंडी परिषद ने टमाटर के बढ़ते दामों के बीच आम आदमी को राहत देने के लिए अनोखे कदम उठाए हैं। अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा और सीतापुर रोड थोक बाजार में स्टॉल लगाए हैं, जहां टमाटर 75 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा जाएगा।

जिले की बड़ी सब्जी मंडियों में स्टाॅल

इसके अलावा मंडी परिषद ने हर जिले की बड़ी सब्जी मंडियों में स्टॉल लगाए हैं जहां से लोग होल सेल रेट में टमाटर खरीद सकते हैं। इन स्टॉलों पर हर खरीदार केवल 1 किलो टमाटर ही खरीद सकता है ताकि लोग इसकी जमाखोरी न करें। टमाटर के रेट में 1-2 रुपये का अंतर हो सकता है लेकिन आम तौर पर यह 75 रुपये प्रति किलो बिकेगा।

इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी

इस संबंध में मंडी परिषद के निदेशक जेबी सिंह ने कहा कि इस पहल से राज्य के लोगों को कुछ राहत मिलेगी। वर्तमान में, टमाटर बेंगलुरु से आ रहे हैं क्योंकि आस-पास के बाजारों में स्टॉक खत्म हो गया है। कम आपूर्ति और मांग में वृद्धि के साथ, देश भर में टमाटर की कीमतें बढ़ गई हैं।

National News inextlive from India News Desk