सिंचाई भवन के मुख्य गेट पर ताला डलवा दिया
lucknow@inext.co.in  
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में सिंचाई भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह को 69 कर्मचारी व अधिकारी गैरहाजिर मिले जिसके बाद उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया गया। मुख्यालय में गंदगी व अव्यवस्था देखकर भड़के सिंचाई मंत्री ने सभी से जवाब तलब भी किया है। मंगलवार को सुबह करीब सवा दस बजे मंत्री धर्मपाल सिंह अचानक सिंचाई भवन पहुंच गए और मुख्य गेट पर ताला डलवा दिया।

तमाम सीटों पर कर्मचारी मौजूद नहीं मिले
एचओडी भूपेंद्र शर्मा को साथ लेकर मंत्री ने निरीक्षण शुरू किया तो तमाम सीटों पर कर्मचारी मौजूद नहीं मिले। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मंत्री ने उपस्थिति पंजिका कब्जे में ले ली। निरीक्षण में फाइलें बिखरी देख कर्मचारियों से कार्यशैली सुधारने की हिदायत दी। जगह-जगह पान की पीक व गंदगी की भरमार देख उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान चलने के बाद भी कार्यालयों में सफाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

30 साल बाद बीजेपी ने 2014 में पूर्ण बहुमत से रचा था इतिहास, सरकार के 4 साल पूरे

कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर सहस्रबुद्धे को भरोसा, बोले राज्यपाल देंगे बीजेपी को मौका

National News inextlive from India News Desk