lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किये गए आतंकी हमले में कुल 41 जवान शहीद हो गए हैं । उनमें उत्तर प्रदेश के 12 लोग शामिल हैं । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए यूपी के लोगों के लिए अहम घोषणाएं की हैं । सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है । इसके अलावा सभी शहीद जवानों के घरवालों को एक-एक सरकारी नौकरी दी जाएगी ।

सड़कें भी होंगी शहीदों के नाम
इन अहम घोषणाओं के साथ सीएम योगी ने यह भी कहा है कि शहीद जवान जिस गांव के हैं, उनकी सड़कों का नामकरण भी शहीद जवानों के नाम से होगा । इसके साथ ही सीएम ने अपने एक-एक मंत्री को शहीद जवानों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के आदेश दिए हैं । गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (आतंकी संगठन) के आतंकियों ने कार बम से सीआरपीएफ के एक काफिले में शामिल बस को उड़ा दिया। इसमें सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए। पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकी की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है, जो पुलवामा के काकापोरा में रहता है।

शहीद जवानों में यूपी के लोगों का नाम और पता

अवधेश कुमार यादव- गांव- बहादुरपुर, पो- जयिलपुर, जिला- चंदौली, उत्तर प्रदेश, 232102

पंकज कुमार त्रिपाठी- गांव- हरपुर, बेलहया, पो-लेजर, महादेवा, जिला - महाराजगंज, यूपी- 273155

अमित कुमार- गांव- रायपार, पोस्ट - शामली,  पीएस- आदर्शमंडी, तेह- शामली- यूपी,  पिन नं- 147776

विजय कुमार मौर्य- गांव- छपिया जयदेव, पोस्ट - भटनी, जिला देवरिया, यूपी, पिन- 274701

महेश कुमार- गांव- टुडीहार बदलकापुरवा, पोस्ट - नेवादिया, जिला- प्रयागराज, यूपी

प्रदीप कुमार-
गांव- टाउन बनत, पोस्ट - बनत, जिला- शामली, यूपी, पिन -247776

रमेश यादव-
गांव- तोफापुर, पोस्ट - बारैन, जिला- वाराणसी, यूपी

कौशल कुमार रावत-  गांव- केहरई, पोस्ट - ताजगंज, जिला- आगरा, यूपी

प्रदीप सिंह- गांव- अजान, पोस्ट - सुखचैनपुर, जिला- कन्नौज, यूपी

श्याम बाबू- गांव- रायगवान, पोस्ट -नोनारी, जिला- कानपुर देहात, यूपी- 209310

अजित कुमार आजाद- गांव- हाउस नंबर-133, लोक नगर उन्नाव, जिला- उन्नाव, यूपी- 209801

राम वकील- गांव- विनायकपुर, पो- लखनमऊ, जिला- मैनपुरी, यूपी

National News inextlive from India News Desk