कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूपी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक कुक जिस घर में काम करती थी। वहां के लोगों को यूरिन मिले हुए आटे की रोटियां खिलाती थी। दरअसल मामला यूपी के गाजियाबाद के थाना क्रासिंग रिपब्लिक सोसाइटी की है। जहां पर एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन की फैमिली बीते काफी दिनों से पेट और लीवर की प्रॉब्लम से परेशान थे। उन्होंने कई डॉक्टर्स से कंसल्ट किया, इलाज करवाया। मगर फिर भी उन्हें आराम नहीं हुआ। जिसके बाद फैमिली खाने को लेकर अवेयर हुई और उन्होंने किचन में कैमरा लगाया। जिससे वो किचन में बनने वाले खाने पर नजर रख सकें। किचन के कैमरे में फैमिली ने कुछ ऐसा देखा कि सब दंग रह गए। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गाजियाबाद, यूपी में रसोई के बर्तन में पेशाब करने का Video –
घरेलू सहायिका रीना गिरफ्तार है !! https://t.co/snT4sVWDHh pic.twitter.com/9FyU4nzSWG— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 16, 2024
क्या दिखा कैमरे में
किचन में लगे हुए कैमरे की वीडियो जब फैमिली ने देखी तो हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर की हाउस हेल्प रीना किचन में काम कर रही है। तभी वो एक बर्तन में यूरिन लेकर आती है और उसी में आटा गूंथने लगती है। कुक की इस हरकत को देखकर पूरी फैमिली शॉक्ड थी।
डीसीपी ने मामले को लेकर क्या कहा
बिजनेसमैन ने कुक की इस हरकत को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ महीनों से फैमिली के लोग लीवर की बीमारी से परेशान थे। इंफेक्शन समझकर डॉक्टर को दिखाया लेकिन आराम नहीं मिला। जिसके बाद किचन औऱ घर में कैमरा लगाया, जिसमें घर की कुक आटे में यूरिन मिलाकर खाना बनाती दिखी। इस मामले को लेकर डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि शिकायत के बेस पर क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद काम करने वाली कुक को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है।
National News inextlive from India News Desk