सोनभद्र (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामदुलार गौड़ के खिलाफ एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के आठ साल पुराने मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। विधायक रामदुलार के बार-बार समन करने के बाद भी अदालत में पेश नहीं होने पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राहुल मिश्रा ने गुरुवार को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। कोर्ट ने सोनभद्र एसपी को विधायक रामदुलार को गिरफ्तार कर 23 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।
डरा धमका कर किया था दुष्कर्म
सहायक जिला सरकारी वकील सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को कहा कि म्योरपुर इलाके के एक व्यक्ति ने 4 नवंबर, 2014 को पुलिस में शिकायत की थी कि तत्कालीन ग्राम प्रधान के पति रामदुलार ने उसकी बहन को धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोप पत्र दाखिल किया था। सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अदालत ने विधायक रामदुलार गाैड़ को कई बार समन जारी किया लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए।
National News inextlive from India News Desk