नालों से मुक्त किया जाएगा गोमती नदी को

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद गंदगी का दंश झेल रही गोमती नदी की सफाई के लिये रविवार को सीएम योगी ने मोर्चा संभाला। झूलेलाल पार्क पर जैसे ही योगी ने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तो गोमती तट गोमती मइया की जय और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। तेज उमस भरी गर्मी के बीच सीएम के साथ कई मंत्रियों, मेयर, कई पार्षदों, नगर निगम कर्मियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान सीएम योगी ने कोई भाषण तो नहीं दिया लेकिन, इतना जरूर कहा कि 'गोमती नदी का उद्धार जल्द होगा।' इस दौरान बताया गया कि गऊ घाट से पिपराघाट तक गोमती नदी के पूर्ण रूप से स्वच्छ होने तक यह अभियान जारी रहेगा।

स्वच्छता के लिये हर साल दें 100 घंटे

सफाई अभियान से पहले सीएम योगी ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई। जिसमें उन्होंने सभी को प्रण कराया कि वे स्वच्छता के लिये साल में 100 घंटे श्रमदान करेंगे। इसमें हर किसी को सफाई की तरफ ध्यान देने और 100 लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाने को कहा गया। सीएम योगी ने अधिकारियों से गोमती सफाई अभियान की जानकारी ली। इससे पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि राजधानी क्षेत्र में गोमती नदी को संवारा जाएगा। प्रथम चरण में गऊ घाट से पिपराघाट तक 12 किलोमीटर के क्षेत्र को आठ सेक्टर में बांटा गया है, जहां सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान तटों को साफ करने के साथ ही गोमती नदी में गिरने वाले नालों को रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि गोमती नदी की जब तक पूरी तरह स्वच्छ नहीं नहीं हो जाएगी, बीजेपी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। मंत्री पाठक ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान जो भी कूड़ा निकाला जाएगा उसे उसी दिन नदी किनारे से हटाकर डंपिंग ग्राउंड पहुंचा दिया जाएगा। ताकि, यह कूड़ा फिर से गोमती नदी में न जा सके।

कुकरैल की सफाई भी जरूरी

कार्यक्रम में मौजूद चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि जिसे कुकरैल नाला कहा जाता है, वह हकीकत में कुकरैल नदी है, जो गोमती में मिलती है। उन्होंने सीएम से कहा है कि कुकरैल नदी को पुराने स्वरूप में लाया जाए। कुकरैल नदी में गिर रहे नालों के पानी को शोधन कर गिराया जाए, जिससे गोमती भी निर्मल हो जाएगी। इस मौके पर सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, चिकित्सा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ।महेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ। अशोक वाजपेयी, विधायक डॉ। नीरज बोरा, मेयर संयुक्ता भाटिया के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

पाकिस्तानी जनरल की तस्वीर जलाने वाले को CM योगी ने दी Y प्लस सिक्योरिटी

लखनऊ का गोमती रिवरफ्रंट अब सजेगा रामायण - महाभारत की थीम पर

National News inextlive from India News Desk