लखनऊ (पीटीआई)। एक अधिकारी ने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंदी में ढील की बात तो की साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रदेश में कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन होना चाहिए। कहीं भी अनावश्यक रूप से लोग जमा न होने पाएं।
लाॅकडाउन में हो सख्ती से कोविड नियमों का पालन
मुख्यमंत्री ने नई व्यवस्था में भी पुलिस गश्त को जारी रखने की बात करते हुए अधिकारियों से कहा कि दिशानिर्देशों का पूरी सख्ती से पालन करना चाहिए। जुलाई में उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशानिर्देश जारी करके बाजार तथा व्यवसायिक संगठनों को सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच खोलने के आदेश जारी किए थे। शनिवार तथा रविवार को पूर्ण बंदी के आदेश थे।
राज्य में कोविड रिकवरी रेट सुधर कर 98.6 प्रतिशत
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में कोविड के हालात में सुधार दिख रहा है। अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली तथा सोनभद्र जिले में एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य में कोविड रिकवरी रेट अब बढ़ कर 98.6 प्रतिशत पहुंच गया है। मंगलवार को राज्य के 75 में से 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया है। शेष 16 जिलों में संक्रमण के मामले 10 से कम रहे हैं।
National News inextlive from India News Desk