कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेता उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन का फैसला किसी सीट बंटवारे के फार्मूले से नहीं बल्कि जीत की चाहत से लिया गया है। अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एकजुट हैं और बड़ी जीत के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इंडिया ब्लॉक इस उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखने जा रहा है। उन्होंने कहा, इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर 'इंडिया ब्लॉक' का हर कार्यकर्ता जीत के संकल्प के साथ नई ऊर्जा से भर गया है। अखिलेश यादव ने आगे यह भी कहा कि इंडिया ब्लॉक देश के संविधान की रक्षा, शांति और पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के सम्मान के लिए आगामी चुनाव लड़ेगा।


13 नवंबर को इन नौ सीटों पर उपचुनाव होने
13 नवंबर को नौ सीटों पर उपचुनाव होने हैं कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), शीशमऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद)। इनमें से आठ सीटें विधायकों के लोकसभा में सांसद चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं। इसके अलावा, सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण सीसामऊ सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस ने 10 विधानसभा सीटों (मिल्कीपुर सहित) में से पांच सीटों की मांग की थी।
नामांकन भरने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर
हालांकि, बाद में समाजवादी पार्टी ने बताया कि पार्टी गाजियाबाद और खैर (अलीगढ़) दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है, जबकि बाकी सीटें सपा के लिए छोड़ दी गई हैं। चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़कर नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। सपा ने करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां और मीरापुर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा पहले ही कर दी है।

National News inextlive from India News Desk