कानपुर। UP Budget 2020 प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार तथा रोजगार से जोडऩे के लिये दो महत्वपूर्ण योजनायें -मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (Apprenticeship) तथा युवा उद्यमिता विकास अभियान (YUVA) प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया है।
ऑन-जॉब ट्रेनिंग
प्रदेश के युवाओं को उद्योगों व एमएसएमई इकाईयों में ऑन-जॉब ट्रेनिंग प्रदान कराते हुये उन्हें निश्चित अवधि के रोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से हमारी सरकार वित्तीय वर्ष 2020-2021 से मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजनाको प्रारम्भ करने जा रही है। योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप प्रदेश
मासिक प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किया जायेगा
युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण के साथ-साथ मासिक प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किया जायेगा। युवाओं को मिलने वाले कुल भत्ते में से 1हजार 500 रुपये प्रतिमाह की धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा, 1 हजाररुपये प्रतिमाह की धनराशि राज्य सरकार द्वारा तथा शेष धनराशि सम्बन्धित उद्योग द्वारा वहन की जायेगी। मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के संचालन से प्रदेश के उद्योगों को कुशल कारीगर तथा युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी प्राप्त होगा। योजना हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
युवा हब बनाने की योजना
प्रदेश में लाखों की संख्या में प्रशिक्षित युवाओं को युवा उद्यमिता विकास अभियान (YUVA) के द्वारा रोजगार से स्वावलम्बन की ओर बढ़ाने हेतु अभिनव पहल की जा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में YUVA HUB स्थापित किया जाएगा, जो इच्छुक युवाओं को परियोजना,परिकल्पना से लेकर 1 वर्ष तक परियोजनाओं को वित्तीय मदद के साथ संचालन में सहायता प्रदान करेगा। लगभग 1हजार 200 करोड़रुपयेकी धनराशि, जो युवाओं के लिये विभिन्न स्वत: रोजगार योजनाओं में राज्य को उपलब्ध है।इस ङ्घङ्क्र ॥क्च के माध्यम से यह योजनायें समेकित रूप से क्रियान्वित की जायेंगी। यह योजना एक लाख से अधिक युवाओं को स्वावलम्बन की ओर ले जाएगी। प्रत्येक जिले में YUVA HUB की स्थापना हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
युवा स्वरोजगार योजना
लघु उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग आदि क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिये मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगारतथा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले युवाओं के लिये विशेष रोजगार योजनासंचालित हैं।
उच्च शिक्षा को बढ़ावा
युवाओं को उच्च शिक्षा देने हेतु सहारनपुर, आजमगढ़ एवं अलीगढ़ में 03 नये राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। प्रदेश में पुलिस फोरेन्सिक यूनिवर्सिटी की स्थापना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, जनपद प्रयागराज में 'लॉ यूनिवर्सिटी' की स्थापना प्रस्तावित है। गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना प्रस्तावित है।जनपद मिर्जापुर, प्रतापगढ़, बस्ती एवं गोण्डा में इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना की जा रही है। आजमगढ़ एवं अम्बेडकरनगर में इंजीनियरिंग कॉलेजों का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है।
अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना
प्रदेश के 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। इन विद्यालयों में कक्षा-6 से 12 तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जायेगी। इस हेतु 270 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।प्रदेश में 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हैं, जिनमें युवाओं के उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के 71 व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु 1 लाख 72 हजार 440 सीटें उपलब्ध हैं। प्रदेश में 2 हजार 963 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित हैं जिनकी प्रशिक्षण क्षमता 4 लाख 58 हजार 243 है।
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन
प्रदेश के 14-35 आयु वर्ग के अल्पशिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को अल्प अवधि के नि:शुल्क रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण के माध्यम से लाभान्वित कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। अभी तक 8 लाख 50 हजारसे अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है तथा उनमें से 3 लाख से अधिक युवाओं को प्रतिष्ठित उद्योगों में सेवायोजित भी कराया जा चुका है। आगामी वर्ष में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत 2 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
Business News inextlive from Business News Desk