कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्डपरीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। टाइम टेबल के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों फाइनल परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होंगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10, 12 की अंतिम परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी - पहली सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक।
#Prayagraj 16 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा। कुल 17 दिन चलेगी। 4 मार्च को होगा समापन।#PrayagrajNews #UPBoard #UPboardexams #upboardexam
Via : @shrivastavshyam pic.twitter.com/309Q405ouK— inextlive (@inextlive) January 10, 2023
प्रैक्टिकल एग्जॉम डेट की घोषणा भी हुई
कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा 3 मार्च तक समाप्त हो जाएगी और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 4 मार्च तक जारी रहेगी। हाल ही में, UPMSP ने प्री-बोर्ड परीक्षा तिथियों और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जॉम डेट की घोषणा की। कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा 16 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 और 29 जनवरी से 5 फरवरी, 2023 तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
कुल 58 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जॉम
इस साल, यूपी में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 58 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र और 12वीं कक्षा के 27,50,871 छात्र शामिल हैं, जिससे कुल छात्रों की संख्या 58,67,329 हो गई है।
National News inextlive from India News Desk