गाजीपुर की अनन्या यूपी की दूसरी टॉपर
allahabad@inext.co.in (ALLAHABAD): इंटरमीडिएट के टॉपर में सर्वोदय इंटर कॉलेज, फतेहपुर के छात्र रजनीश शुक्ला तथा साईं इंटर कालेज, बाराबंकी के छात्र आकाश मौर्य शामिल हैं। इनके बाद गाजीपुर की अनन्या ने 463 अंक यानी कि 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
सयुंक्त रूप से ये स्टूडेंट बने टॉपर्स
तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मुरादाबाद के अभिषेक कुमार और बाराबंकी के अजीत पटेल हैं। इन्होंने 461 अंक यानी कि 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चौथे स्थान पर संयुक्त रूप बुलंदशहर के प्रतीक चौधरी व कानपुर के शुभम दीक्षित हैं। इन्होंने 460 अंक मिले हैं तथा अंकों का प्रतिशत 92.00 है।
कानपुर का सिटी टॉपर यूपी टॉपर्स में भी शामिल
वहीं कानपुर से सिटी टॉपर में शुभम दीक्षित का नाम हैं। शुभम ने 500 में 460 अंक लाकर प्रदेश सूची में भी जगह बनाई है। वहीं सिटी की दूसरी वेदांशी दीक्षित हैं। इन्होंने 500 में 459 अंक प्राप्त किए हैं।
राजधानी लखनऊ से इन्होंने किया टॉप
इंटरमीडिएट परीक्षा में एसकेडी एकेडमी की कीर्ति सिंह और लखनऊ पब्लिक स्कूल के अंकुश सोनकर 91.8 फीसदी नंबर सिटी टॉपर बने हैं। वहीं सिटी में दूसरे नंबर पर एलपीएस की अरीशा पाठक का नाम है। इन्होंने 91.40 प्रतिशत अंक हासिल किया है। प्रदेश के टॉप 10 की सूची में भी इन तीनों का नाम शामिल है।
बरेली से टॉपर्स में बेटियां हैं आगे
यहां पर 89.60 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से पहला स्थान पाने वाली तीनों ही बेटियां हैं। इसमें राम भरोसे लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की अदिति रस्तोगी, काति कपूर इंटर कॉलेज की छात्रा दीप्ति गंगवार और वंशिका का नाम शामिल है। वहीं दूसरे स्थान पर जीसस मेरी स्कूल नवाबगंज के अर्जुन सिंह ने जगह बनाई है।
वाराणसी से ये बच्चे बने टॉपर
वाराणसी से इंटर में सुरेंद्र कुमार यादव ने सिटी में पहला स्थान प्राप्त किया है। सुरेंद्र ने 500 में 444 अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्वेता मौर्या और संघर्ष सिंह का नाम शामिल है। इन दोनों ही स्टूडेंट ने 500 में 442 अंक हासिल किए हैं।
गोरखपुर में ये बच्चे हैं टॉपर
गोरखपुर में एमएसआइ इंटर कालेज के छात्र अमन मौर्या ने 90 फीसद अंकों के साथ शहर में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर शशाक श्रीवास्तव का नाम शामिल है। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र शशांक ने 89.80 अंक हासिल किए हैं।
मेरठ की सूची में हैं पहले इनका नाम
वहीं मेरठ से सिटी टॉपर्स में में सुशांत सिंह का नाम है। इन्होंने 500 ने 455 अंक हासिल किए हैं। वहीं इस सूची में दूसरा नाम सौम्या मित्तल का नाम इसमें शामिल है। इन्होंने 453 अंक हासिल किए हैं।National News inextlive from India News Desk