पहली पोजीशन पर सिर्फ एक
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में टॉप करने को लेकर कोई मुकाबला नहीं हुआ। दोनो क्लासेज में एक-एक छात्रा ही थी। दूसरे स्थान के लिए दोनो क्लासेज में सात लोगों को मुस्कुराने का मौका मिला। हाईस्कूल में चार और इंटर में तीन छात्राओं ने दूसरी पोजीशन शेयर की। तीसरे स्थान पर हाईस्कूल में दो और इंटर में दो छात्र रहे। हाईस्कूल में चौथी पोजीशन तीन छात्रों ने शेयर की तो इंटरमीडिएट में दो छात्रों के बीच यह शेयर हुई। पांचवीं पोजीशन इंटरमीडिएट में पांच छात्रों के बीच शेयर हुई। इंटरमीडिएट में टॉप फाइव की लिस्ट में पहली छह सिर्फ छात्राएं हैं।

हाईस्कूल के टॉपर

तेजस्वी देवी फतेहपुर95.83
क्षितिज सिंहहरदोई95.33
नवनीत कुमार दिवाकरहरदोई95.33
प्रगति सिंहबाराबंकी95.33
अमीना खातूनबाराबंकी95.33
रवि पटेलहरदोई95.17
प्रियांशू वर्माबाराबंकी95.17
निशा यादवकानपुर 95
प्रिया अवस्थीकानपुर 95
ऊषा देवीफतेहपुर95
अंशुमान मिश्राकानपुर 94.83


इंटरमीडिएट के टॉपर

प्रियांशी तिवारी फतेहपुर96.2
भावनाकानपुर देहात95.8
सोनम सिंह फतेहपुर95.8
विजय लक्ष्मी सिंह फतेहपुर95.8
प्रियंका द्विवेदी फतेहपुर95.4
अनुराधा पांडेय फतेहपुर95.4
यशवीर सिंहहरदोई95.2
दर्शिका सिंह फतेहपुर95.2
अनुराग वर्मासीतापुर95
शताक्क्षी मिश्राकानपुर 95
सपना हमीरपुर 95
आकांक्षा फतेहपुर95
शिवम मोदनवालबलरामपुर95
सुधा कुमारी गुप्ताबलिया95

यह भी पढ़ें : UP 10th-12th Result: फतेहपुर की लड़कियां यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा की टॉपर

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk