कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूपी बोर्ड के रिजल्ट कभी भी आ सकता है। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही आर्ट, साइंस और कॉमर्स के लिए उत्तर प्रदेश की कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करेगी। उम्मीद है कि यूपी इंटर परिणाम 2022 इस सप्ताह कभी भी ऑनलाइन जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक अधिकारियों ने किसी तारीख की पुष्टि नहीं की है।
यहां चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर सकता है। बताया जा रहा है कि काॅपी चेक करने, मार्किंग तथा रिजल्ट बनाने का काम पूरा हाे चुका है। सूत्रों ने बताया कि किसी वजह से रिजल्ट अभी रोका गया है, जल्दी ही इसकी घोषणा की जाएगी। एक या दो दिन बाद 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
National News inextlive from India News Desk