प्रयागराज (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राज्य में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 वर्किंग डेज में पूरी की जाएंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 वर्किंग डेज में आयोजित की जाएंगी।
कितने बच्चे देंगे एग्जाॅम
माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे ने यहां यूपीएसईसी कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि इस साल कुल 27,81,654 छात्र हाई स्कूल की परीक्षा देंगे और 24,11,035 छात्र इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं और छात्रों को इन केंद्रों पर अपनी परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य ने पिछले साल कोविड महामारी के कारण दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।
यूपी बोर्ड 2022 कक्षा 10वीं की डेट शीट
हिंदी - 24 मार्च
गृह विज्ञान - 26 मार्च
चित्रकारी कला - 28 मार्च
कंप्यूटर - 30 मार्च
अंग्रेजी - 1 अप्रैल
सामाजिक विज्ञान - 4 अप्रैल
विज्ञान - 6 अप्रैल
संस्कृत - 8 अप्रैल
गणित - 11 अप्रैल
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 12वीं की डेट शीट
हिंदी - 24 मार्च
भूगोल - 26 मार्च
गृह विज्ञान - 28 मार्च
चित्रकारी कला - 30 मार्च
अर्थशास्त्र - 1 अप्रैल
कंप्यूटर - 4 अप्रैल
अंग्रेजी - 6 अप्रैल
रसायन विज्ञान / इतिहास - 8 अप्रैल
शारीरिक शिक्षा - 11 अप्रैल
गणित / जीव विज्ञान - अप्रैल 13
भौतिकी - अप्रैल 15
समाजशास्त्र - 18 अप्रैल
संस्कृत - 19 अप्रैल
नागरिक/नागरिक विज्ञान - 20 अप्रैल
National News inextlive from India News Desk