प्रयागराज (आईएएनएस)। UP Board Exams 2023 : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पहले दिन चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। यूपी बोर्ड मुख्यालय को 75 जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, कुल पंजीकृत 31,14,224 में से 2,18,189 छात्रों ने पहली पाली में ही परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में अनुपस्थित रहने वालों में हाई स्कूल के 31,08,584 में से 2,17,702 और कुल पंजीकृत 5,640 इंटरमीडिएट के छात्रों में से 487 शामिल हैं। दूसरी पाली में भी, कुल पंजीकृत 25,80,544 में से 1,83,865 इंटरमीडिएट के छात्रों ने कुल 4,02,054 परीक्षा छोड़ दी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश पर नकल रोकने के कड़े कदमों के कारण पहले ही दिन चार लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
नकल करने व कराने वालों पर है कड़ी नजर
वहीं पहले दिन ही कुल नौ प्रॉक्सी कैंडीडेट गाजीपुर में पांच और मथुरा, जौनपुर, बुलंदशहर और लखनऊ में एक-एक पकड़े गए। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा, "इन नौ व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।" पहले दिन की परीक्षा में कुल 11 स्टूडेंट नकल करते पकड़े गए। अधिकारियों ने कहा कि हाई स्कूल के सात लड़के और तीन लड़कियां और इंटरमीडिएट का एक लड़का पकड़ा गया। पहली पाली में परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग को सुविधाजनक बनाने के आरोप में गाजीपुर के श्री सुचित नंदन इंटर कॉलेज, विशनपुरा के प्राचार्य योगेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। राज्य सरकार ने परीक्षाओं के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए पुलिस के साथ-साथ स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) और राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की थी।
वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगे
नकल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए, राज्य भर के सभी 8,753 परीक्षा केंद्रों के 1.43 लाख परीक्षा कक्षों में 3 लाख वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 540 सरकारी संस्थान, 3,523 निजी और 4,690 गैर-सहायता प्राप्त कॉलेज शामिल हैं। लखनऊ में केंद्रीय राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए जेल में बंद कुल 170 कैदी भी पंजीकृत हैं। उनमें से 79 हाई स्कूल परीक्षा लिखने के लिए पंजीकृत हैं जबकि 91 इंटरमीडिएट परीक्षा देंगे।
National News inextlive from India News Desk