उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के 67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। बोर्ड स्टूडेंट का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ ने वर्मा अभी-अभी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है। इस दौरान बोर्ड के कई बड़े अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहें। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के कुछ मिनटों बाद ही बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://upresults.nic.in/ पर भी रिजल्ट अपलोड कर दिया है। इस साल हाईस्कूल के लिए 37.5 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे और इंटरमीडिएट के लिए 30.71 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
यहां पर चेक करें
इसके अलावा स्टूडेंट जागरण जोश की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ये ऑप्शन बड़ी संख्या में रिजल्ट डिक्लेयर होने से आफिशियल वेबसाइट पर बढ़ते लोड की वजह से स्टूडेंट को मुहैया कराया गया है। इस साइट पर रिजल्ट देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए स्टूडेंट बस वेबसाइट http://up10.jagranjosh.com और http://up12.jagranjosh.comपर क्लिक करें। फिर यहां पर दिए अनिवार्य कॉलम को भरें। इसके बाद फार्म पर दिए सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके कुछ देर बार ही छात्रों को अपने-अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिल जाएगा। छात्र रिकॉर्ड और संदर्भ के लिए अपने परिणाम की मार्कशीट का प्रिंट लेना न भूले। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि लगातार दूसरी बार यूपी बोर्ड ने एक साथ 67 लाख से अधिक स्टूडेंट का रिजल्ट घोषित कर एक बड़ा रिकार्ड बनाया है।National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk