कानपुर। UP BOARD Result 2020: यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। परीक्षा
परिणाम शनिवार को दोपहर 12.30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। स्टूडेंट्स अपना एग्जाम रिजल्ट upresults.nic.in या
upmsp.edu.in पर लॉग इन कर देख सकेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण व उसके चलते लॉकडाउन के कारण इस बार मूल्यांकन के कार्य में देरी हुई व
स्टूडेंट्स को परिणाम के लिए अधिक इंतजार करना पड़ा।
यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए इस वर्ष 56 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने पंजीयन करवाया था। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी तक के इंतजाम किए गए थै।यूपी बोर्ड 2019 का परीक्षा परिणाम
साल 2019 में आयोजित बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी। वहीं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक रहा था। 10वीं में गौतम रघुवंशी व 12वीं में तनु तोमर ने टॉप किया था।