19 फरवरी 2016 से शुरू होंगी इंटरमीडिएट परीक्षाएं
उत्त र प्रदेश शिक्षा बोर्ड 2016 की इंटरमीडिएट परीक्षाओं की डेट शीट आ चुकी है। ये परीक्षाएं इस बार 19 फरवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://upmsp.nic.in/ पर इसकी घोषणा कर दी है। परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी।
डेटशीट डाउनलोड कर सकते
यूपी बोर्ड 2016 के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का अब उनका इंतजार खत्मक हो गया है। उनकी परीक्षाओं की तिथि बोर्ड ने घोषित कर दी है। जिससे इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगी। इतना ही बोर्ड ने विषयावार होने वाली परीक्षार्थियों की सूची यूपी बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट http://upmsp.nic.in/पर डाल दी है। जिससे कि स्टूरडेंट को डेटशीट के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। ऐसे में अब इंटरमीडिएट के सभी छात्र छात्राएं बोर्ड की इस ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में होगी। पहला पेपर मिलिट्री साइंस का होगा। हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड परीक्षाओं में बड़ी संख्याो में छात्र छात्राएं शामिल होंगी।
सेंटर अभी नहीं फाइनल
हालांकि अभी स्टूनडेंट के सेंटर फाइनल नहीं हो सके हैं। गौरतलब है कि उत्तइर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हर साल लाखों की संख्याी में छात्र छात्राएं शामिल होते हैं। जिससे इस बार भी मार्च में बड़ी सख्ं या में स्टू्डेंट शामिल होंगे। हालांकि हर साल यह परीक्षाएं मार्च में शुरू होती थी, लेकिन इस बार यह काफी पहले शुरू होंगी। जिससे साफ है कि अब स्टूाडेंट के पास ज्यामदा समय पढाई का नहीं बचा है। डेटशीट के मुताबिक फरवरी के मध्यस में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में अब यह समय सिर्फ ध्याहन से पढाई करने का है। जिसमें ये डेटशीट उनके लिए विषयावार तैयारी में काफी महत्वेपूर्ण भूमिका अदा करेगी। Click here: Download 10th and 12th Exam Date Sheet
National News inextlive from India News Desk