कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) के कक्षा 10 और 12 वीं के स्टूडेंट का रिजल्ट आज आ रहा है। स्टूडेंट रिजल्ट देखने को लेकर काफी एक्साइटेड है। ऐसे में स्टूडेंट रिजल्ट जारी होने पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। बोर्ड एग्जाम के कुल स्टूडेंट्स में 26,09,501 छात्र यूपी बोर्ड 10वीं के और बाकी 29,94,312 छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 12 के हैं जो जल्द ही परिणाम की घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं।
इस आधार पर आएगा रिजल्ट
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए 2021 सत्र के लिए बोर्ड परीक्षा रद कर दी गई थी। इसलिए इस बार वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर परिणाम तैयार किए जा रहे हैं। बोर्ड द्वारा घोषित वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के अनुसार यूपी बोर्ड परिणाम 2021 पिछली कक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। कक्षा 10 के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड हाई स्कूल परिणाम 2021 को 50:50 फॉर्मूले के आधार पर संकलित किया जाएगा, जहां 50 प्रतिशत अंक कक्षा 9 से दिए जा रहे है और 50 प्रतिशत कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा से दिए जा रहे हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम 10वीं के 50 प्रतिशत, 11वीं के 40 प्रतिशत और 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक के आधार पर दिए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश बोर्ड के दसवीं व बारहवीं में पहली बार मार्कशीट पर मार्क्स नहीं होंगे।
इच्छुक छात्र परीक्षा दे सकेंगे
उत्तर प्रदेश में पहली बार स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर न ग्रेड होगा और न डिवीजन, लेकिन वे पास हो जाएंगे। यह इसलिए कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बोर्ड एग्जाम नहीं हुआ है। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स प्रमोट हो रहे हैं। इसमें यदि उनकी मार्कशीट पर डिवीजन या ग्रेड लिख होगा तो एक नया विवाद पैदा हो सकता है। हर स्टूडेंट खुद को टाॅपर बताएगा। ऐेस में बोर्ड इस बार मार्कशीट पर सिर्फ उत्तीर्ण लिखेगा। वहीं इस संबंध में यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय के ऑफिसर्स के मुताबिक हर साल कम से कम 10 परसेंट स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में फेल हो जाते थे, लेकिन इस साल सभी पास हो जाएंगे। वहीं प्रदेश सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि इच्छुक छात्र परीक्षा दे सकेंगे। जो छात्र परीक्षा देंगे उन सभी को पहले की तरह ही मार्क्स वाली मार्कशीट जारी होगी। उनकी मार्कशीट प्रमोट होने वाले स्टूडेंट से अलग रहेगी।
National News inextlive from India News Desk