बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी
allahabad@inext.co.in (ALLAHABAD): माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट का आज परीक्षा परिणाम आने वाला है। बोर्ड के डायरेक्टर डॉ. अवध नरेश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी हो जाएंगे। यूपी बोर्ड ने इस बार कई नई पहल की है। इसमें सबसे खास ये है कि पहली बार है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद ही 10वीं व 12वीं के टॉप टेन स्टूडेंट्स की कापियां बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी। यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है जिससे कि सभी लोग उनकी कांपियां देख सकें।
नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया
वहीं बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि रिजल्ट को लेकर सभी जिलों के डीआईओएस व क्षेत्रीय कार्यालय के सचिवों को निर्देश जारी कर दिया गया है। इस बार यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं व 12वीं की परीक्षा में गड़बडि़यां और नकल रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया था। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। इतना ही नहीं पहली बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल में घोषित होने जा रहा है। उन्होंने शीघ्र रिजल्ट देने की सबसे बड़ी वजह 11वीं की पढ़ाई शुरू होना बताया है। यही नहीं समय से रिजल्ट आने से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को बेहतर कालेज का विकल्प मिलेगा।
परीक्षाएं करीब 11,3000 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी
इस बार यूपी बोर्ड हर चीज में सीबीएसई और आईसीएसई से बाजी मारने जा रहा है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा को फरवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू कराने के साथ ही इस बार रिजल्ट भी अप्रैल में जारी करने जा रहा है। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरु हुई थी और 10 मार्च को इनका समापन हुआ था। करीब 67,29,540 स्टूडेंट्स ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 37,12,508 परीक्षार्थी दसवीं के लिए और 30,17,032 परीक्षार्थी इंटर के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। वहीं इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 11,3000 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी है।
National News inextlive from India News Desk