lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि आतंकी कमरुज्जमा के पास से बरामद मोबाइल फोन में सिर्फ दो नंबर सेव मिले हैं। वहीं, कॉल लॉग भी ब्लैंक मिली है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह सुरक्षा एजेंसियों की नजरों में आने से बचने के लिये वॉट्सएप व फेसबुक मैसेंजर के जरिये वायस कॉल से अपने साथियों से बातचीत करता था। आईजी अरुण ने बताया कि अब आतंकी के नेट लॉगर की जांच की जा रही है, कि वह किस-किस के संपर्क में था।
सात दिन की पुलिस रिमांड मंजूर
एएसपी दिनेश यादव ने बताया कि आतंकी कमरुज्जमा को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां अर्जी दाखिले कर उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। रिमांड की अवधि शुक्रवार सुबह से शुरू होगी।
National News inextlive from India News Desk