लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में सात निर्वाचन क्षेत्रों नौगांव सादात, बुलंदशहर, टूंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया और मल्हनी में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मंगलवार को हो रहे इस मतदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। घाटमपुर में पोलिंग सेंटर्स पर नजर रखने के लिए हाईटेक इंतजाम किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। दो सौ मीटर के दायरे पर चाक चौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। हर केंद्र पर महिला सिपाही व महिला होमगार्ड भी तैनात हैं। घाटमपुर उपचुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं।


घाटमपुर में ये उम्मीदवार उतरे मैदान में
सपा से पूर्व मंत्री इंद्रजीत कोरी, बसपा से कुलदीप संखवार, कांग्रेस से डॉक्टर कृपाशंकर और भाजपा से उपेंद्र नाथ पासवान चुनावी मैदान में हैं। वहीं मतदान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लोगों से अपील की बड़ी संख्या में अपना वोट डालें। इसके साथ ही महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध व बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाब दें।


सपा बोली उचित जवाब देने की जरूरत
वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट किया कि बेरोजगार युवा, परेशान किसान, असुरक्षित महिलाएं, खराब स्वास्थ्य प्रणाली, मजदूरों के लिए कोई नौकरी नहीं, गरीब और मध्यम वर्ग पर महंगाई की मार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था - हमें विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में इन सबके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को उचित जवाब देने की जरूरत है। लोग आगे बढ़कर वोट दें।

National News inextlive from India News Desk