कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kannauj Road Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे। हालांकि पांचों डॉक्टरों की मौके पर ही मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकाला गया। बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गए थे। मंगलवार रात वे कार से सैफई लौट रहे थे। मरने वाले डॉक्टरों की पहचान डॉ. अनिरुद्ध वर्मा, डॉ. संतोष कुमार मौर्य, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. अरुण कुमार और डॉ. नरदेव के रूप में हुई है।
कोहरे की वजह से रोजाना हादसे हो रहे
डॉक्टर मिनी पीजीआई सैफई में पोस्टेड थे और सभी पीजी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी और मृतक डॉक्टरों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। गौरतलब है कि सर्दी की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं। मुजफ्फरनगर में हिंडन नदी पर बने पुल से ट्रक गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। ट्रक में सवार दो यात्री सुरक्षित हैं, जबकि दो अन्य की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया। यह हादसा मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में हिंडन नदी के पास हुआ।
National News inextlive from India News Desk