कानपुर।& उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट के बाद दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर दुख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाया जाएगा।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath has expressed grief over death of Unnao rape victim. CM has said all accused have been arrested and the case will be taken to fast-track court (file pic) pic.twitter.com/1rJsodMsVL
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
यूपी के न्याय मंत्री का बयान
वहीं, उत्तर प्रदेश के न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, 'यह दुखद है कि पीड़िता आज हमारे साथ नहीं है। हम इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए आज संबंधित अदालत में अपील करेंगे। हम मामले की हर दिन सुनवाई के लिए भी अपील करेंगे।' एएनआई से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'इन मामलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। हम सख्त कार्रवाई करेंगे।'
Brajesh Pathak, Uttar Pradesh Justice Minister on reports of 86 rapes in last 11 months in Unnao: These cases should not be politicised. We will not spare the culprits, however powerful they may be. We will take strictest action. https://t.co/LWIkZVnIVO
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का बयान
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, 'यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, मैं सोच भी नहीं सकता कि पीड़ित का परिवार क्या कर रहा है। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे, उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे।'
Keshav Prasad Maurya,UP Deputy Chief Minister on Unnao rape victim passes away:This is an extremely unfortunate incident, I can't even imagine what the family of the victim is going through. I assure them that we will not spare the culprits, will get them punished at the earliest pic.twitter.com/w5J9Ac1QMR
— ANI UP (@ANINewsUP) December 7, 2019
कांग्रेस नेता रंजीत रंजन का बयान
कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, 'जेलों में बंद सभी दुष्कर्मियों को बाहर निकालकर सड़कों पर लटकाया जाना चाहिए। यह लोगों को संदेश देगा कि अगर इस तरह की बात दोहराई जाती है, तो उनके साथ भी ऐसा ही होगा।'
Ranjeet Ranjan, Congress: All the rapists who are lodged in jails should be brought out & hanged on the streets. It will send out a message to the people that if such thing is repeated, their fate will be same. pic.twitter.com/bz0HFgmZV5
— ANI (@ANI) December 7, 2019
>मायावती ने की उचित न्याय दिलाने की मांग &
बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को यूपी सरकार से उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को 'उचित न्याय' सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'यूपी सरकार को पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने के लिए जल्द ही कोइ ठोस कदम उठाना चाहिए। यह न्याय और लोगों की मांग है। यूपी सहित पूरे देश में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोकने के लिए, राज्य सरकारों को लोगों के बीच कानून का डर पैदा करना चाहिए और घटनाओं के मद्देनजर, केंद्र को भी एक तय समय के भीतर मौत की सजा देकर सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए एक कानून बनाना चाहिए।'
Unnao Case: पीड़िता की मौत के बाद पिता ने की एनकाउंटर तो भाई ने की फांसी देने की मांग
National News inextlive from India News Desk