1. नीतीश कुमार - लालू यादव :
लालू-नीतीश के रिश्ते की कहानी किसी फिल्म स्क्रिप्ट से कम नहीं है। 1970 के दशक में लालू और नीतीश पहली बार जयप्रकाश नारायण के सोशलिस्ट आंदोलन के दौरान साथ आए। उस वक्त दोनों नेता राजनीति के गुर सीखने में लगे थे। 1990 में नीतीश की मदद से पहली बार लालू बिहार के मुख्यमंत्री बने। बाद में दोनों में टकराव हुआ और नीतीश राजग के साथ मिल गए। करीब 17 साल तक भाजपा के साथ रहने के बाद 2014 में लालू-नीतीश के बीच महागठबंधन हुआ। यह बेमेल दोस्ती तीन साल भी नहीं चल पाइ। एक बार फिर नीतीश ने लालू का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।
2. नरेंद्र मोदी - बराक ओबामा :
भारत और अमेरिका इन दोनों देशों के बीच जितनी दूरी है, उतना ही फर्क इनकी सोच में है। अमेरिका भारत के सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करता आया है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच काफी अच्छे संबंध रहे। एक बार ओबामा भारत दौरे पर आए थे, तब मोदी ने उन्हें 'बराक' कहकर बुलाया था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों कितने घनिष्ठ मित्र थे। आपको बता दें कि यह वही अमेरिका है जिसने नरेंद्र मोदी के अमेरिका आने पर वीजा पर बैन लगा दिया था।
3. मुफ्ती मोहम्मद सईद - नरेंद्र मोदी :
जम्मू एंड कश्मीर पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद कभी भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे। यह किसी ने नहीं सोचा था। मुफ्ती मोहम्मद दो बार जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं। साल 2015 में तकरीबन एक साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद उनकी सरकार खतरे में आ गई थी। ऐसे में मुफ्ती को मजबूरन भाजपा से हाथ मिलाना पड़ा और पीडीपी-बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई और मुख्यमंत्री बनीं महबूबा मुफ्ती, जोकि मुफ्ती मोहम्मद की बेटी हैं। पीडीपी और बीजेपी की विचारधारा में बहुत बड़ा अंतर है। एक तरफ जहां पीडीपी अलगाववादियों के प्रति नरम रहती हैं, वहीं बीजेपी उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलती है।
4. एंजेला मर्केल - निकोलस सरकोजी :
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी भी ऐसे ही बेमेल दोस्त माने जाते हैं। दो यूरोपीय देशों के प्रतिनिधि जब अपनी-अपनी बात पर अड़ जाएं तो असहमति बनती ही है। यही हाल एंजेला और सरकोजी का भी रहा। इन दोनों की लगभग हर मुद्दे पर अलग-अलग राय होती थी। इसके बावजूद यह दोनों राजनेता दिल खोलकर मिलते थे। सरकोजी अक्सर मुलाकात के दौरान एंजेला को किस कर लिया करते थे।
5. इवांका ट्रंप - चेल्सी क्लिंटन :
एक साल पहले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई। दोनों प्रतिद्वंदी एक-दूसरे को हराने में जी-तोड़ मेहनत करते रहे। हालांकि अमेरिका की जनता ने आखिरकार ट्रंप को अपना नया राष्ट्रपति चुना और हिलेरी क्िलंटर को हार से संतोष करना पड़ा। इतना सब होने के बाद भी एक बात खास रही। वो है इवांका ट्रंप और चेल्सी क्िलंटन की दोस्ती। दो विरोधी सोच वाले नेताओं की बेटियां आपस में बहुत अच्छी दोस्त हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk