भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
1- रवीन्द्र जडे़जा
20 दिसंबर 2016 को रवीन्द्र जड़ेजा क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच में 10 विकेट और 4 कैच लिए। राजकोट से आने वाले रवीन्द्र जड़ेजा ने भारत की ओर से खेलते हुए पहली इनिंग में 51 रन बनाए।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
2- करुण नायर
19 दिसंबर 2016 को करुण नायर का नाम क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी तीसरी इंनिंग में ट्रिपल सेंचुरी लगाई। वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लेन हंटन ने अपनी नौवीं टेस्ट इंनिंग में तीन शतक जड़े थे।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
3- केएल राहुल
11 जून 2016 को भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने जिम्बावे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था। केएल राहुल वन डे और टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
4- महेन्द्र सिंह धोनी
मैच को खत्म करने का सबसे निराला अंदाज कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी का है। वो हमेशा छक्का मार कर मैच को खत्म करते हैं। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने कम से कम 9 बार छक्का जड़ कर मैच खत्म किया है।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
5- वीरेन्द्र सहवाग
मुल्तान के सुल्तान नाम से मशहूर ओपनिंग बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 7500 रनों का आंकड़ा पार किया है। ओपनर के तौर पर सहवाग ने 8207 रन 50.04 के एवरेज से बनाये।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
6- सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा इनिंग्स खेली हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 329 इनिंग खेली हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियन पूर्व कप्तान रिक्की पोंटिंग ने 287 इनिंग खेली हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
7- इरफान पठान
इरफा पठान इकलौते ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ओवर में ही तीन विकेट झटके। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले गए मैच में चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर सलान बट, यूनुस खान, और मोम्मद यूसुफ का विकेट चटकाया।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
8- विराट कोहली
20 जनवरी 2016 को वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने 200 रनो की साझेदारी की। इससे पहले श्रीलंका के उपुल और ऑस्ट्रेलिया के रिक्की पोंटिंग के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हैं। विराट ने शिखर धवन के साथ 212 रनों की साझेदारी की।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
9- आर अश्विन
25 सितंबर 2016 को रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने ये कारनामा 10291 गेंदो पर कर के दिखाया है।

भारतीय क्रिकेटर्स के नाम दर्ज हैं ये 10 यूनिक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड
10- अजिंक्या रहाणे
रहाणे एक बेहतरीन फिल्डर हैं। 14 अगस्त 2105 में रहाणे के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। रहाणे ऐसे पहले नॉन कीपर क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 8 कैच लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला कैच लिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk