कानपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग करेगा। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे। इसमें भारत सरकार के सचिव हिस्सा लेंगे।


जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम पर चर्चा की जाएगी

सूत्रों की मानें तो इस हाई लेवल की मीटिंग में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के हालातों और वहां पर शांति व्यवस्था बरकरार रखने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग आज,शामिल होंगे केंद्र सरकार के सचिव
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का फैसला लिया

बता दें कि बीते 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने का फैसला लिया गया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन किया गया था। ऐसे में जम्मू-कश्मीर को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो नए केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था।
मायावती ने राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर उठाए सवाल, बताई आर्टिकल 370 के समर्थन की वजह
विपक्षी नेता सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रहे
वहीं कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल 370 को हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि यहां पर हालात सामान्य नहीं है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन की अपील, विपक्षी नेताओं संग श्रीनगर न जाएं राहुल गांधी

 

National News inextlive from India News Desk