कानपुर। पुलवामा टेरर अटैक के 12 दिन बाद इंडियन एयरफोर्स ने कल मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर 12 मिराज 2000 विमानों से जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई है। सीमा पार से लगातार गोलीबारी हो रही है। इसके अलावा आज बुधवार की सुबह पाक का F-16 विमान भारतीय सीमा का उल्लंघन करते हुए नौशेरा सेक्टर में घुसा। हालांकि भारत ने उसे लौटते वक्त मार गिराया।
एनएसए अजीत डोभाल और रॉ चीफ के साथ हाई लेवल मीटिंग
दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह नॉर्थ ब्लॉक में एनएसए अजीत डोभाल और रॉ चीफ के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इसमें दूसरे बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। बता दें कि कल इंडियन एयरफोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला कर उनके लाॅन्च पैड तबाह किए और करीब 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है। इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के दो भाइयों के भी मारे जाने की खबर है।
Surgical Strike 2 के बाद इंडियन आर्मी ने LOC पर पाकिस्तान की 5 चाैकियां की तबाह
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को भारत ने मार गिराया
National News inextlive from India News Desk