नई दिल्ली (आईएएनएस/एएनआई)। Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई, 2024 को संसद में केंद्रीय बजट 2024 पेश किया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था। इस दौरान यूथ को बड़ी सौगात मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना सातवां बजट पेश करते हुए युवाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार के विजन को सामने रखा। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को ऑन-जॉब ट्रेनिंग देने के लिए सरकार अगले पांच वर्षों में टाप 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को अवसर प्रदान करने के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू करेगी। इंटर्न को इस दौरान 5000 रुपये प्रति माह का इंटर्नशिप स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही 6000 रुपये वन टाइम एसिसटेंस यानी एकमुश्त सहायता दी जाएगी।
पहली बार नौकरी करने वाले सभी कर्मचारियों को वन टाइम वेज
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में अगले पांच वर्षों में लगभग 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन का प्रस्ताव रखा। सभी क्षेत्रों में पहली बार नौकरी करने वाले सभी कर्मचारियों को वन टाइम वेज यानी कि एकमुश्त वेतन दिया जाएगा। पहली बार काम करने वालों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जाएगा। हालांकि इसकी लिमिट 15 हजार रुपये होगी। इस घोषणा को नौकरी के अवसरों की कमी को लेकर युवाओं में व्याप्त असंतोष के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, पूरे देश में वर्किंग वूमेन हास्टल स्थापित करने की घोषणा की।
National News inextlive from India News Desk