कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Union Budget 2023 का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बुधवार को बजट 2023-24 पेश कर दिया है। बजट 2023 में सरकार ने रक्षा, स्वास्थ्य, आवास समेत कई योजनाओं में बड़े खर्च की तैयारी की है लेकिन सबसे बड़ा तोहफा रक्षा मंत्रालय को दिया। भारत सरकार के 45 लाख करोड़ रुपये के बजट में सबसे ज्यादा हिस्सा डिफेंस को तकरीबन 6 लाख करोड़ रुपये मिले हैं जबकि सबसे कम दूरसंचार मंत्रालय को करीब सवा लाख करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है।
गृहमंत्रालय को 1.96 लाख करोड़ रुपये मिले
आम बजट में रक्षा मंत्रालय को 5.94 लाख करोड़ रुपये व रेल मंत्रालय को 2.41 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। वहीं उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण को 2.06 लाख करोड़ रुपये व गृहमंत्रालय को 1.96 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा रसायन और उर्वरक मंत्रालय को 1.78 लाख करोड़ रुपये व ग्रामीण विकास मंत्रालय को 1.60 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। इसके अलावा कृषि और किसान कल्याण को 1.25 लाख करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। वहीं दूर संचार को 1.23 लाख करोड़ रुपये आम बजट में मिल हैं।
Business News inextlive from Business News Desk