कानपुर। Union Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। मोदी सरकार के इस बार के बजट को अर्थव्यवस्था को गति देने के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। इस पर देश ही नहीं दुनिया भर की निगाहें टिकी हैं।
Budget 2020 Date and Time
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2020 को 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण के बाद केंद्रीय बजट संसद में पेश करेंगी। राष्ट्रपति दोनों सदनों (लोकसभा एवं राज्यसभा) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इस बार बजट शनिवार को पेश किया जा रहा है, आम तौर पर सप्ताहांत होने के चलते इस दिन स्टॉक एक्सचेंज व संसद में कामकाज नहीं होता है, हालांकि बजट होने के चलते शनिवार होने के बावजूद काम होगा। चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर केवी सुब्रमण्यम के 31 जनवरी, 2020 को राज्यसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश करने की उम्मीद है।
Budget 2020 Where to watch live streaming
बजट 2020 लोकसभा व राज्यसभा टेलीविजन चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह अन्य न्यूज चैनलों पर भी उपलब्ध होगा। इस बार के बजट से व्यक्तिगत आयकर की दरों में कमी, महंगाई पर लगाम, मकान बनाने व खरीदने के लिए कर में अधिक छूट, कंज्यूमर ड्यूरेबल व एफएमसीजी उत्पादों पर जीएसटी में कमी आदि की उम्मीद है।
संसद का बजट सत्र
इस बार का संसद का बजट सत्र दो चरणों में होगा पहला 31 जनवरी से 11 फरवरी, 2020 तक व दूसरा 2 मार्च को शुरू होकर 3 अप्रेल तक चलेगा। दोनों के बीच 11 दिनों का अंतर होगा। इस बीच स्टेंडिंग कमेटियों के पास विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर विचार करने व रिपोर्ट तैयार करने का समय होगा।