ये रहीं रेल बजट में खास चीजें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेल बजट का ऐलान करते हुए कहा कि रेलवे सरंक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ का बजट रखा गया है। इस दौरान रेलवे स्टेशनों को पहले से ज्यादा हाईटेक बनाने की घोषणा हुई है। बड़े स्तर पर मानव रहित फाटक खत्म होंगे। मेट्रो रेल को कई शहरों में बढ़ाया जाएगा। वहीं बुलेट ट्रेन के लिए यूनिवर्सिटी खोले जाने का ऐलान किया है।

आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्‍लेन,यहां पढ़ें

बदलेंगी खस्ताहाल रेल पटरियां

इस साल बड़े स्तर पर देश में खस्ताहाल रेल पटरियों को  बदला जाएगा। 3600 किलोमीटर तक की रेलवे पटरियों को नया रूप दिया जाएगा। वहीं मानव रहित फाटकों को खत्म करने की दिशा में तेजी से काम होगा। 4268 किलोमीटर मानव रहित फाटकों को खत्म किया जाएगा। वहीं देश में करीब 600 बड़े रेलवे स्टेशंस का पुनर्विकास किया जाना है।

आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्‍लेन,यहां पढ़ें

रेलवे स्टेशन पर एस्क्लेटर और वाईफाई

देश का पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉडगेज होगा। सभी रेलवे स्टेशंस पर वाईफाई की सुविधा होगी। वहीं सुरक्षा की नजर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने उतरने की विशेष व्यवस्था की जानी है। इसके लिए हर दिन 25 हजार से ज्यादा यात्रियों के अवागमन वाले रेलवे स्टेशन पर एस्क्लेटर लगाए जाएंगे।

आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्‍लेन,यहां पढ़ें

मेट्रो रेल को भी बढ़ाया जाना

देश में मेट्रो रेल को भी बढ़ाया जाना है। इसके लिए तेजी से काम किया जाना है। बेंगलुरू मेट्रो नेटवर्क के लिए 17,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं मुंबई रेल नेटवर्क के लिए 11,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुंबई लोकल का 90 किमी तक विस्तार होगा। इसके अलावा मुंबई के लिए 150 किलोमीटर सबअर्बन लाइन बनाई जाएंगी।

 

आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्‍लेन,यहां पढ़ें

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट तेजी से रन होगा

भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को भी तेजी से रन कराने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए वडोदरा में एक रेलवे यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी। बतादें कि इस साल रेलवे का बजट बढ़ाया गया है। बीते साल 2017-18 के बजट में भारतीय रेलवे के लिए करीब 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया था।

आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्‍लेन,यहां पढ़ें

बजट के बाद ऐसे उड़ेगा प्लेन

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हवाई यातायात को बेहतर बनाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि एयरपोर्ट्स की संख्या 5 गुना बढ़ाई जाएगी। इसके साथ सालाना 1 बिलियन ट्रिप पर ले जाने का लक्ष्य है। उड़ान स्कीम के तहत 56 बेकार पड़े एयरपोर्ट और 31 हेलीपेड्स का उपयोग किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास फिलहाल 124 एयरपोर्ट हैं।

आम बजट 2018: इस बजट के बाद कितनी तेज चलेगी भारतीय रेल और उड़ेगा प्‍लेन,यहां पढ़ें

आम बजट 2018 live : यहां समझिए इस बजट को

Business News inextlive from Business News Desk