टोबैको उत्पाद, एलपीजी हुये मंहगे
वित्त मंत्री ने सिगरेट, बीड़ी पान मसाला और गुटखा मंहगा कर दिया है. सिगरेट पर एक्साइज ड्यूटी 11 से बढ़ाकर 72 फीसदी और पान मसाला पर 12 से बढ़ाकर 16 फीसदी कर दी गई है. इसके साथ ही चबाने वाले तम्बाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क 60 से बढ़ाकर 70 फीसदी कर दिया गया है. इसके साथ ही इंपोर्टेड इलेक्ट्रानिक गुड्स भी मंहगे हो गये. इंपोर्टेड फ्लैट स्टील पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है जिससे स्टील प्रोडक्ट मंहगे हो जायेंगे. टैकसी सर्विस को भी मंहगा कर दिया गया है. एलपीजी सिलेंडर मंहगे होने से घर का बजट भी बिगाड़ दिया है.
मोबाइल और टीवी सस्ते
जहां एक ओर कुछ सामान मंहगे हुये हैं तो दूसरी ओर 19 इंच से कम के एलसीडी व एलईडी टीवी पैनलों पर लगने वाले बुनियादी सीमा शुल्क को समाप्त कर दिया गया है. पहले यह शुल्क 10 फीसदी था, जिसे अब शून्य कर दिया गया है. इसके साथ ही टेलीकॉम और कंप्यूटर उपकरणों पर ड्यूटी घटा दी गई है. इससे मोबाइल, पीसी व पीसी से जुड़े मशीनरी उत्पाद सस्ते हो जायेंगे. फुटवियर को भी सस्ता कर दिया गया है. 500 रुपये प्रति जोड़ा से अधिक लेकिन 1000 रुपये प्रति जोड़ा से कम खुदरा मूल्य वाले फुटवियर पर उत्पाद शुल्क 12 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किया गया है. इसके साथ ही टीवी पर विज्ञापन देने पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स, प्रिंट मीडिया को भी सर्विस टैक्स के दासरे से बाहर कर दिया गया है. इससे मीडिया कंपनियों की कमाई बढ़ सकती है.
Business News inextlive from Business News Desk