कोयले की खदान मे काम करेंगे हारने वाले खिलाड़ी
नार्थ कोरिया के इस खूंखार तानाशाह किम जोंग ने अपने खिलाडिय़ों को ओलंपिक में कम से कम 5 गोल्ड मेडल तो जीतने का टारगेट दिया था। उत्तर कोरिया के खिलाड़ी सिर्फ 2 ही गोल्ड मेडल जीत पाए। गुस्साए किम ने बिना पदक लिए घर लौटे खिलाडि़यों से उनके घर खाली करवा लिये। उनके राशन कार्ड भी छीन लिए गए है। खिलाडिय़ो की हालत यह है कि उनके भूखे मरने की नौबत आ गई है। किम ने हरने वाले खिलाडि़यों और उनके परिवार वालों से कोयले की खदान में काम करने की सजा सुनाई है।
पहले भी दे चुका है मौत से भी बदत्तर सजा
इस तानाशाह के की वजह है उनके दुश्मन देश दक्षिण कोरिया ने रियो ओलंपिक में 21 मेडल जीते हैं। जिसमें से 9 गोल्ड हैं वहीं नॉर्थ कोरिया ने सिर्फ 7 मेडल जीते जिसमें से सिर्फ 2 ही गोल्ड हैं। इस सबके बाद किम का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इससे पहले 2010 में फुटबाल वर्ल्डकप में हारने वाले खिलाडि़यों से किम ने कोयले की खदान में न सिर्फ मजदूरी कारवाई बल्कि उनको ठंड में मरने के लिए खुले मे छोड़ दिया था।
सेल्फी लेने के कारण हो सकती है मौत की सजा
Weird News inextlive from Odd News Desk