श्रीनगर (एएनआई)। सनराइजर्स हैदराबाद और जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सबको हैरत में डाल दिया है। हर कोई इस गेंदबाज की तारीफ कर रहा। उमरान रविवार रात आईपीएल के इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले टाॅप 10 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। 21 वर्षीय ने अपने पहले ही ओवर में 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक डिलीवरी की, और फिर उन्होंने स्पीडोमीटर पर दो बार 150 से ज्यादा स्पीड से गेंद फेंकी।

नेट बाॅॅलर के रूप में चुना गया था
एएनआई से बात करते हुए, कोच रणधीर सिंह ने कहा कि उमरान को SRH के लिए नेट बॉलर के रूप में चुना गया था और टी नटराजन के COVID के कारण नहीं खेलने के बाद खेलने का मौका मिला। कोच ने कहा कि केकेआर के खिलाफ मैच के बाद यह युवा खिलाड़ी चर्चा का विषय बन गया। रणधीर ने कहा, "वह बहुत प्रतिभाशाली है और मैच खत्म होने के बाद, उमरान शहर में चर्चा का विषय थे। हमें उस पर बहुत गर्व है। हम चाहते हैं कि अन्य युवाओं को भी उससे प्रेरणा मिले।"

जम्मू-कश्मीर में छाया से लड़का
उमरान के पिता अब्दुल राशिद ने कहा कि उनके बेटे ने जम्मू-कश्मीर और पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा, "हमें कई लोगों से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। उपराज्यपाल ने भी उन्हें उनकी सफलता के लिए बधाई दी।" राशिद ने कहा कि उनके बेटे की हमेशा से क्रिकेट में दिलचस्पी थी और देश के लिए खेलने का उनका जुनून हमेशा से रहा है। "उन्हें पूरे समय क्रिकेट में दिलचस्पी थी। बचपन में, वह मुझसे कहते थे, 'मैं क्रिकेट खेलूंगा।' हम शुक्रगुजार हैं, उसे आईपीएल में मौका मिला।" पिता ने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोग उसकी सफलता से बहुत खुश हैं। हम भी उसकी कामना करते हैं आगे सबसे अच्छा समय है और उन्हें देश को गौरवान्वित करते रहना चाहिए।"

गर्व का क्षण
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों की देखभाल के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है और समिति के प्रमुख ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने कहा कि यह JKCA के लिए गर्व का क्षण है कि जम्मू का एक लड़का तेज गेंदबाज के रूप में उभर रहा है। गुप्ता ने कहा, "यह उनके करियर की शुरुआत है। उन्हें बहुत आगे जाना है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह बहुत आगे जाएंगे।" उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि यहां के युवाओं में प्रतिभा है, उन्हें एक बार मौका चाहिए। हम उन्हें हर तरह की सुविधाएं देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk