(1) Aleem Dar (Pakistan)
पाकिस्तानी अंपायर 46 साल के अलीम डार फस्र्ट क्लॉस क्रिकेटर भी रह चुके हैं. अलीम डार कभी इंटरनेशनल क्रिकेट तो नहीं खेल पाए लेकिन उनकी लगन ही थी जिसने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा अंपायर बना दिया. साइमन टॉफेल के अंपायरिंग से संन्यास लेने के बाद अलीम डार को दुनिया का सबसे भरोसेमंद अंपायर माना जाता है. 3 बार 2009, 2010 और 2011 में उन्हें आईसीसी का बेस्टअंपायर ऑफ द ईयर चुना गया. अलीम डार ने 16 फरवरी 2000 को पहली बार वनडे मैच में अंपायरिंग की थी. दो साल के भीतर ही वो आईसीसी के पैनल में शामिल हो गये. 2003 में उन्हें विश्व कप में अंपायरिंग का मौका मिला और जल्द ही उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल कर लिया गया. अलीम डार अभी तक 165 इंटरनेशनल वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. वो 3 बार वर्ल्डकप का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2003, 2007 और 2011 वर्ल्डकप में अंपायरिंग की है.
(2) Billy Bowden (New Zealand
51 साल के बिली बाउडेन क्रिकेट के सबसे पॉपुलर अंपायर हैं. उन्होंने 1995 में पहली बार वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की. वह 192 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. मैदान पर अंपायरिंग करने का उनका अलग ही अंदाज है. इनके सिग्नल देने के तरीके बहुत रोचक हैं. वो आउट के लिए जब उंगली उठाते हैं तो उंगली को ज्वाइंट्स से मोड़ लेते हैं. छक्के का इशारा करते वक्त झटके दे देकर दोनों हाथ ऊपर उठाते हैं. उनके इस अंदाज को दर्शक खूब एंज्वॉय करते हैं. लेकिन बिली बाउडन का मसखरापन उनके फैसलों की सीरियसनेस में कोई कमी नहीं लाता. बाउडेन दुनिया के बेस्ट अंपायर्स में गिने जाते हैं.
(3) Bruce O&enford (Australia)
54 साल के ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने अब तक 63 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है. ऑक्सनफोर्ड ने 2008 में इंडिया और श्रीलंका के बीच हुये मैच से अंपायरिंग का डेब्यू किया था. इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें अभी पॉपुलैरिटी नहीं मिली है.
(4) Ian Gould (England)
57 साल के इयान गाउल्ड इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं. वो 1983 विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से हिस्सा ले चुके हैं. वो विकेटकीपर थे. गाउल्ड कभी टेस्ट मैच क्रिकेटर तो नहीं बन सके लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1982-83 सीरीज के दौरान मेलबर्न में फेमस टेस्ट विक्ट्री में उनका भी योगदान था जब सब्स्टीट्यूट के तौर पर उन्हें कुछ समय के लिए विकेटकीपिंग का मौका मिला था. उस मैच में उन्होंने ग्र्रेग चैपल का यादगार कैच पकड़ा था. गाउल्ड ने अपना इंटरेशनल अंपायरिंग करियर 2006 से शुरु किया. इयान गाउल्ड अब तक 96 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. उन्हें 2009 में आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल किया गया . 2007 में वेस्टइंडीज में हुये वर्ल्डकप के दौरान गाउल्ड ने 3 मैचों में अंपायरिंग की थी. अब तक गाउल्ड इंटरनेशनल अंपायर के रूप में अपनी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं.
(5)Kumar Dharmasena (Sri Lanka)
43 साल के कुमार धर्मसेना अंपायर से ज्यादा क्रिकेटर के रूप में चर्चित रहे हैं.धर्मसेना ऑफ ब्रेक बॉलर थे जो अनऑर्थोडॉक्स एक्शन से फास्ट ऑफ ब्रेक फेंकते थे. 1994 में खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू के बाद धर्मसेना श्रीलंका की वन डे टीम के नियमित सदस्य रहे. 1998 में आईसीसी ने उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया. दो साल बाद उन्हें हरी झंडी मिली. श्रीलंका के लिए 31 टेस्ट मैच और 141 वन डे मैच खेलने के बाद 2006 में धर्मसेना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. तीन साल बाद इंटरनेशनल अंपायर के रूप में उनका दूसरा जन्म हुआ. धर्मसेना 2011 विश्व कप के एक मैच में अंपायरिंग कर चुके हैं और उसी साल उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल में प्रमोट किया गया. अंपायर के रूप में धर्मसेना अब तक कोई खास प्रतिष्ठा अर्जित करने में नाकाम रहे हैं. उनके कई फैसले बहुत विवादास्पद रहे हैं. धर्मसेना ने 57 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है.
(6) Marais Erasmus (South Africa)
50 साल के मैरिस इरैसमस साउथ अफ्रीका में प्रथम श्रेणी क्रिकेट क्रिकेट खेल चुके हैं. वो औसत दर्जे के बल्लेबाज थे. लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उनकी औसत दर्जे की अंपायरिंग ज्यादा चिंता का विषय रही है. एक बार एशेज सीरीज में थर्ड अंपायर के रूप में उन्होंने दो बार फील्ड अंपायर अलीम डार के सही फैसले को पलट दिया. उसी सीरीज के दौरान उनकी खराब अंपायरिंग की काफी आलोचना हुई और ज्योफ्री बायकॉट ने तो ईरेसमैस को आईसीसी के इलीट पैनल से हटाने की मांग कर डाली थी. उन्होंने अब तक कुल 52 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है. उन्हें वर्ल्डकप मैचों में अंपायरिंग का कोई एक्सपीरियंस नहीं है. उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि विश्व कप में इरैसमस उसके मैच में अंपायर हों. लेकिन कुछ टीमों को इस खतरे का सामना करना ही पड़ेगा.
(7) Nigel Llong (England)
45 साल के नाइजल लॉन्ग काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. 1999 में संन्यास के बाद नाइजल लॉन्ग ने 2006 में पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की. लॉन्ग को अब तक 85 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने का एक्सपीरियंस हो चुका है. 2004 में आईसीसी ने उन्हें इंटरनेशनल अंपायर पैनल में शामिल किया. शुरुआती करियर में उन्हें थर्ड अंपायर के रूप में ही मौके मिल सके. . 2007 वर्ल्डकप में उन्हें रिजर्व अंपायर के तौर पर रखा गया था. लेकिन उस दौरान लॉन्ग को किसी भी मैच में अंपायरिंग करने का मौका नहीं मिला.
(8) Paul Reiffel (Australia)
48 साल के पॉल रैफेल 1999 की विश्व कप चैम्पियन टीम के सदस्य थे. अंपायरिंग से ज्यादा वो क्रिकेटर के रूप में मशहूर रहे हैं. रैफेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट मैच और 92 वन डे मैच खेले हैं. वो मध्यम तेज गेंदबाज और लोवर ऑर्डर के उपयोगी बल्लेबाज थे. 2009 में अंपायरिंग डेब्यु के बाद पॉल ने अभी तक कुल 37 मैचों में अंपायरिंग की है. आईसीसी ने 2013 में उन्हें एलीट अंपायर पैनल की लिस्ट में शामिल किया. खिलाड़ी के रूप में अपनी सटीक लाइन लेंथ की गेंदों के लिए मशहूर रहे पॉल राइफल को भले ही अंपायरिंग का ज्यादा अनुभव न हो पर इरैसमस और ईयान गाउल्ड के विवादों की तरह उनके फैसलों पर कभी बखेड़ा खड़ा नहीं हुआ. रैफेल एक सेफ अंपायर माने जा सकते हैं.
(9) Richard Illingworth (England)
51 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वन डे खेल चुके हैं. खिलाड़ी के रूप में करिअर के दौरान वो अपने खेल से ज्यादा मशहूर इंग्लिश क्रिकेटर रे इलिंगवर्थ के बेटे के रूप में जाने गए. बाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज के रूप में खेलने वाले रिचर्ड इलिंगवर्थ 1992 के विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से खेले थे. वो फाइनल के अंतिम 11 खिलाडिय़ों में भी शामिल थे. खिलाड़ी के रूप में कोई खास उपलब्धि हासिल न कर पाने के बाद रिचर्ड अंपायरिंग के मैदान में उतरे. 2010 में रिचर्ड ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग की. उन्होंने सिर्फ 32 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है. आईसीसी ने रिचर्ड को 2013 में एलीट अंपायर पैनल की लिस्ट में शामिल किया था. वो इस विश्व कप के अनुभवहीन अंपायरों में से हैं.
(10) Richard Kettleborough (England)
41 साल के रिचर्ड कैटलबोरो प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने 2009 में इंटरनेशनल अंपायरिंग का डेब्यू किया था. वो 2011 के विश्व के लिए बनाए गए 18 अंपायरों के पैनल में शामिल थे. उन्होंने पिछले विश्व कप के 4 मैचों में अंपायरिंग की थी. 6 सालों में रिचर्ड ने कुल 49 मैचों में अंपायरिंग की है. आईसीसी के एलीट अंपायर लिस्ट में रिचर्ड सबसे यंग अंपायर हैं. लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि 2011 में एलीट पैनल में शामिल होने के 2 साल बाद ही 2013 में उन्हें आईसीसी का बेस्ट अंपायर ऑफ द ईयर घोषित किया गया.
(11) Rod Tucker (Australia)
ऑस्ट्रेलिया के 50 साल के अंपायर रॉड टकर कड़े डिसीजन लेने के लिये जाने जाते हैं. वो प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं. रॉड टकर ने 2009 में पहली बार वनडे मैच में अंपायरिंग की थी. वह अब तक कुल 49 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं.
(12) Steve Davis (Australia)
62 साल के स्टीव डेविस इस विश्व कप के सबसे बुजुर्ग अंपायर हैं. उन्होंने अब तक कुल 129 मैचों में अंपायरिंग की है. 2007 वर्ल्डकप में उन्हें 3 मैचों में अंपायरिंग करने का मौका मिला था. जब श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में आतंकवादी हमला हुआ था उस मैच के लिए स्टीव डेविस अंपायर नियुक्त थे.
Cricket News inextlive from Cricket News Desk