अहमदाबाद (पीटीआई)। तेज गेंदबाज उमेश यादव को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया। जबकि शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे की एक दिवसीय चैम्पियनशिप में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मोटेरा में बुधवार से शुरु होगा। यह डे-नाइट टेस्ट है। उमेश यादव की फिटनेस पर बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा, 'टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव रविवार, 21 फरवरी को मोटेरा में एक फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट क्लीयर कर लिया है और चल रहे इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है।"
ठाकुर को किया गया रिलीज
बयान में यह भी कहा गया कि शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए टीम से निकाला गया है। ठाकुर मुंबई के लिए खेलते हैं। यादव को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी, जिससे वह बाकी श्रृंखला के लिए बाहर हो गए थे। ऐसी संभावना है कि भारत यहां गुलाबी गेंद के टेस्ट में तीन पेसर के साथ खेल सकता है।
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारत की टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन , कुलदीप यादव, एक्सर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो सिराज, उमेश यादव।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk