कीव (एएनआई)। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की एक पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति का दावा है कि रूस उनके देश पर 16 फरवरी को हमला करेगा। इस बात की घोषणा उन्होंने सोमवार को अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए की। यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह घोषणा पूरी दुनिया को हैरान कर गई है। जेलेंस्की ने अपने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में फेसबुक पर पोस्ट किया, "हमें बताया गया है कि 16 फरवरी हमले का दिन होगा।" उन्होंने लिखा कि यूक्रेन बुधवार को एकता दिवस मनाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित डिक्री पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।
रूस ने बाॅर्डर पर लगाए 1 लाख सैनिक
रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास 100,000 से अधिक सैनिकों को जमा किया है। सेना के निर्माण ने अमेरिका और नाटो सहयोगियों के बीच चिंता जताई थी कि रूस एक सैन्य घुसपैठ की योजना बना रहा है। हालांकि रूस ने इस तरह की कोई योजना होने से लगातार इनकार किया है। यूक्रेन, रूस और नाटो देशों के अधिकारी इस क्षेत्र में तनाव कम करने की उम्मीद के साथ हफ्तों तक राजनयिक चर्चा में लगे रहे, लेकिन बातचीत में कोई सफलता नहीं मिली।
अमेरिकी दे चुका चेतावनी
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और कहा कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो मामला काफी बिगड़ जाएगा। बिडेन प्रशासन के अधिकारियों ने भी चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर "अब किसी भी दिन" हमला किया जा सकता है।
International News inextlive from World News Desk