लंदन (एपी)। ब्रिटेन में बच्चों की प्राइवेसी पर खास ध्यान रखा जा रहा है। दरअसल, यहां की सरकार बच्चों के लिए एक ऐसा प्रस्ताव लेकर आई है, जिसके तहत फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया साइट पर ब्रिटेन में बच्चों के लिए 'लाइक' बटन को प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इसका मतलब है कि प्रस्ताव पास होने के बाद तमाम सोशल मीडिया साइट पर बच्चें किसी पोस्ट को लाइक नहीं कर पाएंगे क्योंकि उस बटन को पूर्ण तरीके से हटा दिया जायेगा। ब्रिटेन के प्राइवेसी नियामक का कहना है कि यह सख्त नियम बच्चों के ऑनलाइन प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए लाया गया है। इससे कंपनियों को पता नहीं चलेगा कि बच्चें सोशल मीडिया पर किस तरह के पोस्ट को लाइक कर रहे हैं।

फेसबुक : सिर्फ एक डॉलर सैलरी लेने वाले मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च होते हैं 22.6 मिलियन डॉलर

पर्सनल डेटा पर पड़ता है प्रभाव
सोशल मीडिया पर प्राइवेसी को लेकर सोमवार को यह ड्राफ्ट पेश हुआ, जिसमें बताया गया कि टेक कंपनियों को 'नुज तकनीकों' का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो बच्चों को एक साइट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। सूचना आयुक्त कार्यालय ने कहा कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और तमाम सोशल मीडिया साइटें लाइक के जरिये किसी व्यक्ति से जुड़े पर्सनल डेटा को निकलने में सक्षम रहती हैं, इससे बच्चों को बचाना बेहद जरुरी है। कोड ऑफ प्रैक्टिस में 16 मानक शामिल हैं, जिन्हें ऑनलाइन सर्विसेज को पूरा करना होगा। बता दें कि ऑनलाइन प्राइवेसी को लेकर दुनियाभर में बढ़ती चिंता के बीच रेगुलेटर इंटरनेट कंपनियों की निगरानी बढ़ा रहे हैं।

 

International News inextlive from World News Desk