कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Udaipur Violence: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को हुई एक घटना से सांप्रदायिक तनाव इस हद तक फैल गया कि प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी। इसके साथ ही पूरे शहर की इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रशासन नें एक साथ लोगों के एक जगह जमा होने पर भी पाबंदी लगाई है। इस घटना के बाद से उदयपुर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर एक छात्र ने दूसरे पर पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद जिले में तनाव का माहौल फैल गया। पुलिस के अनुसार, भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी। जिसके बाद शाम तक शहर के बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल, और आसपास के इलाके बंद हो गए। जिले में तनाव के माहौल को देखते हुए प्रशासन नें धारा 144 लागू कर दी।
क्या बोले जिला कलेक्टर
उदयपुर के जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मीडिया को बताया कि, प्रशासन को सुबह दो बच्चों के बीच झगड़े की शिकायत मिली थी। पोसवाल ने कहा- यह घटना आज सुबह हुई। हमें दो बच्चों के बीच झगड़े की सूचना मिली, जिसमें एक बच्चे की जांघ पर चाकू से हमला किया गया था। घाव गहरा था और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
शहर में भारी पुलिस बल तैनात
उदयपुर में हुई इस घटना के विरोध में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन में इकठ्ठे हुए, जिसके बाद माहौल खराब होने लगा। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए शहर के सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस के सभी अधिकारी फील्ड में हैं। हर एक गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
National News inextlive from India News Desk