उदयपुर (पीटीआई)। उदयपुर में हुई हिंसा का मामला एक अलग मोड़ लेता जा रहा है। उदयपुर में एक दर्जी की हत्या करने वालों ने भागने के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर '2611' था, जो 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलों की ओर इशारा करता है। रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद 28 जून को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि अख्तरी ने मोटरसाइकिल के लिए अपनी पसंद का नंबर प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त 1000 रुपये का भुगतान किया था, जिसे उसने मार्च 2013 में खरीदा था।
भीम इलाके में पकड़ा गया था
उदयपुर घटना के घंटों बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को भीम इलाके में पकड़ लिया था। भीम थाने के एसएचओ ने कहा कि जिस बाइक से वे भाग रहे थे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 27 एएस 2611 था। मोटरसाइकिल को आगे की कार्रवाई के लिए एसआईटी को सौंप दिया गया है। उदयपुर आरटीओ प्रभु लाल बामनिया ने कहा कि मोटरसाइकिल रियाज अख्तरी के नाम पर जारी की गई थी और मार्च 2013 में नंबर हासिल करने के लिए 1,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क दिया गया था।
National News inextlive from India News Desk