जयपुर (आईएएनएस)। उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड में पुलिस की कथित लापरवाही को लेकर राजस्थान सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और महानिरीक्षक (आईजी) रेंज को हटा दिया है। हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रहे को नया आईजी बनाया गया है। इस बीच हत्यारों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बा को उदयपुर से अजमेर की उच्च सुरक्षा जेल में भेज दिया गया है। वहीं एनआईए की टीम गुरुवार को कानपुर पहुंची। मामले में आगे की जांच के लिए रात को कई जगहों पर छापेमारी की।
एक महीने तक धारा 144 लागू
हत्याकांड के बाद राजस्थान में शुक्रवार को चौथे दिन भी इंटरनेट बंद रहा। हिंसा को रोकने के लिए एक महीने के लिए धारा 144 भी लगा दी गई है। गुरुवार की रात पुलिस ने हत्या की साजिश में शामिल दो और आरोपियों मोहसिन और आसिफ को गिरफ्तार किया। इसके साथ तीन अन्य को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस हत्याकांड में आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। एसआईटी शुक्रवार को दोनों आरोपित गौस मोहम्मद और रियाज जब्बा से पूछताछ करेगी। उदयपुर जिला अदालत ने गुरुवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हत्यारों गॉस और रियाज जब्बार को उदयपुर से अजमेर की उच्च सुरक्षा जेल में स्थानांतरित करने के बाद अलग-अलग बैरकों में रखा गया है।
National News inextlive from India News Desk