ऑस्बॉर्न (पीटीआई)। भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया वर्ल्डकप फाइनल में पहुंच गई है। भारत का यह लगातार चौथा वर्ल्डकप फाइनल होगा। बुधवार को सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचाया। ढुल ने मैच में 110 रनों की शानदार पारी खेली। उसके अलावा वाइस कैपटन शेख रशीद ने 108 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 204 रनों की साझेदारी ने भारत को 290 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई और ऑस्ट्रेलिया को 41.5 ओवर में 194 रन पर समेट दिया।
कप्तान ढुल की रिकाॅर्ड तोड़ पारी
रिकॉर्ड चार बार की चैंपियन भारत का सामना शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा और उसका लक्ष्य प्रतियोगिता में अपना दबदबा बढ़ाने का होगा। ढुल ने सेमीफाइनल में शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह विराट कोहली (2008) और उन्मुक्त चंद (2012) के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने, जो दिल्ली के रहने वाले हैं। ढुल ने मैच के बाद कहा, "मेरी और रशीद की योजना अंत तक बल्लेबाजी करने की थी और यह काम कर गई। यह गर्व का क्षण है (अंडर19 विश्व कप टन स्कोर करने वाला तीसरा भारतीय कप्तान होना)।"
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल
टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम, भारत, प्रतियोगिता की शुरुआत में COVID-19 की चपेट में आ गया था, ढुल और रशीद दो मैच नहीं खेल पाए थे मगर नाॅकआउट मुकाबलों में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। अब अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk