नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को भारत की अंडर 19 टीम को अपनी 'शुभकामनाएं' दीं हैं भारत और इंग्लैंड शनिवार को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ICC अंडर 19 वर्ल्डकप में भिड़ेंगे। दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर लिखा, "हमारे अंडर -19 लड़कों को विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं।" इस बीच, भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी भारत की युवा टीम को विशेज भेजी हैं।

कोहली ने युवा टीम से भी बात की
वर्ल्डकप फाइनल से पहले विराट कोहली ने युवा टीम से बात भी की। भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान यश ढुल ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा U19 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मैच से पहले विराट कोहली के साथ बातचीत करना एक अद्भुत एहसास था। उन्होंने कहा, "विराट कोहली ने हमें फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं। हमें इससे आत्मविश्वास मिला, मनोबल बढ़ता है जब उनके जैसा सीनियर प्लेयर आपसे बात करता है। उन्होंने हमें बताया कि हम अपनी योजनाओं को कैसे क्रियान्वित कर सकते हैं और उन्होंने हमें खेल की बुनियादी बातों के बारे में बताया।'

जोश के साथ टीम उतरेगी मैदान में
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में धुल ने शतक लगाया था। वह कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद U19 विश्व कप के इतिहास में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बने। उन्होंने कहा, मनोबल ऊंचा है, हर कोई खेल को लेकर उत्साहित है। हम सकारात्मक सोच के साथ प्रतियोगिता में उतरेंगे।हमारे स्पिनर अच्छे हैं, हम अपनी योजनाओं पर अमल करने की कोशिश करेंगे।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk