3 फरवरी को होगा फाइनल
न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल काफी रोचक रहा। भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब 3 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग होगी। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह इतिहास रच देगी। भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है।
टूर्नामेंट में ऐसा रहै है भारत का सफर
तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया। इसके बाद भारत के सामने दो कमज़ोर विरोधी रहे पपुआ न्यू गिनी को भी टीम इंडिया ने पस्त कर दिया और फिर जिम्बाब्वे को मात देकर भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। इसके बाद भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को भी पस्तक कर दिया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपने कट्टर विरोधी पाकिस्तान को 203 रन से धूल चटाकर शान से फाइनल का टिकट कटा लिया।
रिकॉर्ड चौथी बार वर्ल्डकप जीतने के इरादे से उतरेंगे भारतीय शेर
सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराते ही भारतीय टीम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। भारत अगर इस बार वर्ल्डकप जीत जाता है तो यह उसका चौथा वर्ल्ड कप होगा। इससे पहले भारत तीन बार 2000, 2008, 2012 में चैंपियन बन चुका है। तीन बार ही ऑस्ट्रेलिया भी यह टूर्नामेंट जीती है। ऐसे में 3 फरवरी को होने वाला फाइनल जो टीम जीतेगी वह रिकॉर्ड बना देगी।
शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज
ये रहे हैं भारत के कप्तान :
2000 वर्ल्डकप चैंपियन - कप्तान मो. कैफ
2008 वर्ल्डकप चैंपियन - कप्तान विराट कोहली
2012 वर्ल्डकप चैंपयिन - कप्तान उन्मुक्त चंद
Cricket News inextlive from Cricket News Desk